आज अयोध्या का विकास पूरी तेजी के साथ हो रहा है, चाहे आप बात करो अयोध्या के बस स्टैन्ड की या रेलवे स्टेशन की या फिर एयरपोर्ट की , हर जगह भीड़ ही भीड़ नजर आएगी ,
पूरे देश विदेश से हमारे राम लाल के दर्शन के लिए लोग आ रहे है , तो जाहिर सी बात है हमारा पूरा अयोध्या राम मय हो गया है तो क्यू न राम भक्त पहुचे श्री राम की जनम भूमि में ,
तो चलिए हमलोग बात करते है की क्या फाइदा मिलेगा राम मंदिर से हम सभी देश वासियों को , और राज्य सरकार और केंद्र सरकार को ,
सबसे बाद फाइदा तो हम सभी देश वासियों को मिल गया है जो 500 वर्षों के बाद हमारे राम लला पधारे है , तो चलिए चलते है अयोध्या की नगरी ।
AYODHYA DHAM BUS STAND
अयोध्या राम मंदिर से अयोध्या धाम बस स्टैन्ड की दूरी लगभग 7 किलोमीटर के आस पास है, और ये अयोध्या का काफी बड़ा बस अड्डा है ,
इस बस स्टैन्ड को लगभग 14 बीघा जमीन पे बनाया गया है ताकि यहाँ पर आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,
और इस बस स्टैन्ड को बनाने मे 219 करोड़ रुपये खर्च हुए है, इस बस स्टैन्ड को सभी जगहों से जोड़ा गया है ताकि हर जगह से बस यहाँ पहुचे,
राज्य सरकार ने 100 बेटरी वाली बसें भी नई चालू करवाई है।
AYODHYA DHAM RAILWAY STATION
अब जब अयोध्या का बस स्टैन्ड इतना अच्छा बना है तो रेलवे स्टेशन कैसा होगा , अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की बात करे तो अंदर से यह स्टेशन ऐसा लगता है मानो कोई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हो,
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने मे लगभग 250 करोड़ रुपये लागत लगी है , और ये स्टेशन हमारे राम लला के मंदिर से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर ही है,
आज के समय मे इस स्टेशन मे 10000 लोगों की ठहरने की व्यवस्था है और आने वाले 2025 तक इस स्टेशन को ऐसा बनाया जा रहा है की यहाँ आराम से 60000 लोग ठहर पाएंगे।
AYODHYA DHAM AIRPORT
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम है महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट , और राम मंदिर से इस AIRPORT की दूरी लगभग 13 किलोमीटर के आस पास है ,
इस एयरपोर्ट को बनाने मे 1450 करोड़ रुपये लगे है, और इस एयरपोर्ट से लगभग इस साल 10 लाख लोगों की लैन्डिंग होगी और माना जाता है की 2025 के समय मे जब राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा उस वक़्त ये एयरपोर्ट भी पूरी तरह तैयार हो जाएगा और उस वक्त लगभग 60 लाख लोगों की प्रतिवर्ष लैन्डिंग होगी इस एयरपोर्ट से ,
अभी यहाँ एयरलाइन्स कंपनी ने अपनी बहुत सारी फ्लाइट भी चालू कर दी है , 16 जनवरी से ही सारी फ्लाइट चालू हो चुकी है , जिसमे INDIGO, AIR INDIA, SPICEJET और AKASHA शामिल है और भी फ्लाइट चालू हो ही रही है , आपको दिल्ली , मुंबई, अहमदाबाद , कोलकाता , बेंगलुरू और भी कई शहरों से फ्लाइट मिल जाएगी,
अब राम लला के दर्शन करने के लिए इतने सारे लोग देश से विदेश से आएंगे , तो सोचिए अयोध्या का नजारा क्या होगा ,
अयोध्या मे सभी लोगों को ठहरने के लिए कमरा चाहिए , होटल्स चाहिए , खाना चाहिए , ट्रांसपोर्ट सेवा चाहिए, ऑटो चाहिए , बाइक चाहिए , और भी बहुत सारी चीजों की जरूरत होगी,
रोजगार अयोध्या मे बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है , तो सोचिए हुआ न सबका फाइदा, केंद्र सरकार को भी फाइदा होगा, राज्य सरकार को भी और हम सभी देश वासियों को भी इसका बहुत बड़ा फाइदा होगा, आ गया जश्न मनाने का TIME
CONCLUSION
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमे COMMENTS मे जरूर बताए ,यहाँ हमने आपको राम लला की नगरी अयोध्या धाम के बारे मे बताया है यहाँ के बस स्टैन्ड के बारे मे , रेलवे स्टेशन के बारे मे और एयरपोर्ट के बारे मे भी बताया है,
साथ ही साथ आज के समय मे कौन कौन सी FLIGHT कहाँ से अयोध्या धाम आ रही है उसके बारे मे भी बताया है , अगर आपको भी पता है मुंबई से अयोध्या धाम कैसे आएंगे तो हमे COMMENT मे जरूर बताए , बाकी उम्मीद करता हु की इस आर्टिकल की जानकारी आपको पसंद आएगी।
दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए कौन सी FLIGHT है ?
दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए बहुत सारी फ्लाइट है जैसे INDIGO, AIRINDIA और भी काफी सारी फ्लाइट है।
दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए कौन सी ट्रेन है ?
दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए बहुत सारी ट्रेन है जैसे KAIFIYAAT EXPRESS, FARAKKA EXPRESS और भी बहुत सारी ट्रेन है, VANDE BHARAT भी है लेकिन VANDE BHARAT AYODHYA CANTT मे आती है।
दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए कौन सी बस है ?
ऐसे तो दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए बहुत सारी बसें है, LAXMI HOLIDAYS एक अच्छी बस है और भी काफी सारी है।